शनिवार को राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी बदल दिये गए। जिसके बाद अपर सचिव सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। आपको बता दें की देहरादून की नई डीएम आईएएस सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं. उत्तराखंड सरकार में संयुक्त सचिव पद के साथ साथ उन्होंने अतिरिक्त सचिव, पर्यटन, बंदोबस्ती, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के पदभार संभाले हैं. इसके अलावा अतिरिक्त सीईओ, पर्यटन विकास परिषद, को मिशन निदेशक, एनएचएम का अतिरिक्त प्रभार भी सोनिका संभाल चुकी हैं.