Read in App


• Mon, 19 Apr 2021 3:32 pm IST


अचानक पलटन बाजार पहुंच गए जिलाधिकारी/सीईओ स्मार्ट सिटी डॉ. आशीष श्रीवास्तव


जिलाधिकारी/सीईओ स्मार्ट सिटी डॉ. आशीष श्रीवास्तव रविवार को अचानक पलटन बाजार पहुंच गए। यहां उन्होंने डक्ट बिछाने, नाली निर्माण व सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सप्ताहभर के भीतर डक्ट बिछा दी जाए और सड़क में पीसीसी (प्लेन सीमेंट कॉन्क्रीट) का काम भी पूरा कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश के क्रम में जनता की सुविधा का ध्यान सबसे पहले रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी (डीएम) ने कहा कि परियोजना के तहत सीवर संबंधी जो कार्य बाकी हैं, उन्हें संबंधित विभाग के साथ समन्वय बनाकर शीघ्र पूरा किया जाए। निर्माण के दौरान जनता को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए सर्वाधिक कार्य रात के समय किए जाएं। कोविड कफ्र्यू के दौरान भी काम की गति बढ़ाने की जरूरत है। गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह निरंतर पलटन बाजार के कार्य की निगरानी कर रहे हैं और कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है।