Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Jul 2022 4:57 pm IST


नई संन्यास प्रक्रिया पर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने तोड़ी चुप्पी, बताई बड़ी वजह


 पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने आज नई संन्यास प्रक्रिया पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस प्रक्रिया के लिए एक बायलॉज तैयार किया जा रहा है. जैसे ही वह बायलॉज तैयार हो जाएगा उसके बाद उसे अखाड़े के समक्ष रखा जाएगा और अगर इसमें किसी सुधार की आवश्यकता होगी तो सब मिलकर उसमें सुधार करेंगे. इसके बाद उसे विधि विधान से लागू करेंगे. वही साधु संतों की संन्यास प्रक्रिया पर बोलते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि जिस तरह से देश का भविष्य युवा होते हैं, उसी तरह अखाड़े का भविष्य उनसे जुड़े साधु संत और महामंडलेश्वर होते हैं. इसलिए उन्हें जितना बेहतर बनाया जा सके उतना बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसीलिए उनके मन में भाव आया है कि जो साधु-संत अखाड़े से जुड़ना चाहते हैं या महामंडलेश्वर बनना चाहते हैं, उन्हें कम से कम रामायण, रामचरितमानस और गीता का पाठ तो आना ही चाहिए. यदि वह धर्म को जानेंगे और धर्म का उन्होंने अध्ययन किया होगा तभी वह धर्म की बात को दूसरों तक पहुंचा पाएंगे.