Read in App


• Tue, 30 Jul 2024 11:56 am IST


टिहरी में आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद देने का गढ़वाल कमिश्नर ने किया वादा,दो गांवों का होगा भूगर्भीय सर्वेक्षण


भिलंगना ब्लाॅक के आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए सोमवार को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय पहुंचे। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने जीआईसी विनयखाल में बनाए गए राहत शिविर में रह रहे प्रभावितों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।कमिश्रर ने कहा कि आपदा प्रभावित तिनगढ़ गांव का विस्थापन सुरक्षित जगह पर किया जाएगा। जबकि खतरे की जद में आए जखाणा और तोली गांव का शीघ्र ही भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर गांवों को आसपास सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुनर्वास और अन्य ट्रीटमेंट कार्य के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में स्थानीय लोगों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। उनके जीवन को पटरी पर लाने के लिए हर संभव मदद दी जा रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने लोगों को बताया कि सीएम ने आपदा प्रबंधन सचिव को निर्देश दिए हैं कि टिहरी जिला प्रशासन से आपदा प्रभावित गांवों के पुनर्वास और ट्रीटमेंट आदि कार्य के लिए जो भी प्रस्ताव आएगा उसके अनुसार बजट शीघ्र जारी करें।उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से तिनगढ़ गांव के पुनर्वास की कार्रवाई शुरू करने को कहा। जखाणा और तोली गांव का भी जल्द सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं। बाल गंगा और धर्म गंगा का कटाव रोकने के लिए ट्रीटमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि तिनगढ़ गांव के पुनर्वास के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए आसपास सुरक्षित स्थान का चयन किया जा रहा है। राहत शिविर के पास पशु शेल्टर बनाने को भी कहा गया है। विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि गांव के पुनर्वास को लेकर वह लगातार सीएम के संपर्क में है। उन्होंने, प्रभावित क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, संचार कनेक्टिविटी जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए