मेरे अंगने
में फेम अभिनेत्री चारु असोपा अक्सर सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ अपनी
शादी के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। अब खबर आ रही है कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं
है। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच काफी समय से कंपैटिबिलिटी की समस्या थी लेकिन
अब पहले की तरह झगड़े के बाद पैचअप नहीं हो पा रहा है।
प्रकाशन ने
कहा कि परिवार ने सब कुछ ठीक करने की भी कोशिश की लेकिन उनके बीच चीजें ठीक नहीं
हो रही हैं। उन्होंने कथित तौर पर अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है और
कानूनी रास्ता अपनाया है। प्रकाशन ने इस ओर भी लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की
कि चारु ने हाल ही में अपने YouTube
चैनल पर
एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने राजीव को उनकी बेटी के लिए नहीं होने की बात
कही।
बता दें कि
चारू और राजीव ने 7 जून,
2019 को शादी की।
उन्होंने पिछले साल नवंबर में अपनी पहली बच्ची जियाना को जन्म दिया। पिछले महीने
से उनके अलग होने की अफवाहें इंटरनेट
पर वायरल हो रही हैं।