Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Feb 2023 2:48 pm IST


लच्छीवाला नेचर पार्क में अब सैलानी ले सकेंगे स्विमिंग का आनंद


देहरादून डोईवाला में बना नेचर पार्क सैलानियों को आकर्षित कर रहा है. साथ ही पार्क को अनेक खूबियों से लैस किया गया है. जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पार्क में प्रकृति का आनंद ले सके. वहीं नेचर पार्क आने वाले सैलानी गर्मी के सीजन में अब स्वच्छ पानी में स्विमिंग का भी आनंद ले सकेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक: पहले लच्छीवाला नेचर पार्क में केवल गर्मी में ही पर्यटक आते थे. लेकिन लच्छीवाला नेचर पार्क को पिछले साल इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अब पूरे साल पर्यटक यहां की खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं. सैलानी उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का नजदीकी से दीदार कर रहे हैं. लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि इस बार पर्यटक तपती गर्मी में स्वच्छ पानी में डुबकी लगा सकेंगे, पिछले साल कुछ कारणों से पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी. इस बार स्वच्छ बहते पानी को डायवर्ट कर तालाब बनाये गए हैं, जहां महिलाओं के लिए अलग और अन्य लोगों के लिए अलग तालाब बनाये गए हैं.