देहरादून: देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने शादी से इनकार करने पर प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के दो घंटे बाद थाने पहुंच कर उसने सरेंडर कर दिया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मनोज नैनवाल ने बताया कि सोमवार शाम सुमित (25) निवासी पुरबालियान जिला मुजफ्फरनगर थाने पहुंचा।उसने बताया कि वह सोनिया (32) निवासी पुराना थाना भैरोकलां, जिला मुजफ्फरनगर के साथ विंग सात निकट पावर हाउस, मोहनपुर में किराये पर रहता था। उसने सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस ने बेड के पास जमीन पर पड़ा शव बरामद कर लिया।पुलिस के मुताबिक सुमित ने बताया कि वह सोनिया से शादी करना चाहता था। वह शादी से इनकार करती थी और परिजनों के पास भी नहीं जाने देती थी। सोनिया बात-बात पर एग्रेसिव कर परेशान कर रही थी। सोमवार दोपहर भी दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद सुमित ने सोनिया की हत्या कर दी। पुलिस ने युवती के परिजनों का पता लगाने की तैयारी की है। उन्हें सूचना देकर दून बुलाया जाएगा। ताकि, आगे की कार्रवाई की जा सके।