महाराष्ट्र में लगातार सियासी संकट जारी है। कल यानी बुधवार को देर रात उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
इस दौरान आज (गुरुवार) को पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने आवास पर भाजाप कोर कमेटी की बैठक रखी है। यह बैठक अब शुरू हो गई है। इसमें महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सीटी रवि के साथ पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर और अन्य कई बड़े नेता मौजूद हैं।
वहीं दूसरी ओर एकनाथ शिंदे ने कहा है कि, सभी मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर अभी भाजपा से कोई चर्चा नहीं हुई है, इसलिए अटकलें न लगाएं।