हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है. चोरों ने गुरुवार रात किसी समय एक मनी ट्रांसफर और आधार सेंटर का ताला तोड़ दिया. इसके बाद इत्मीनान से गल्ले में रखी हजारों रुपए की नकदी उड़ा ले गए. चोरी का पता शुक्रवार सुबह चला है. दुकान खोलने पर दुकानदार ने अंदर का हाल देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए. चोर सारी नकदी उड़ा ले गए थे. फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कड़ाके की ठंड में जहां लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं ठंड का फायदा चोरों ने उठाना शुरू कर दिया है. हरिद्वार में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो गया है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह दुकान का शटर तोड़ने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुरी के व्यस्ततम बाजार में चोरों ने चोरी की एक वारदात को अंजाम दे दिया. किसी को इसकी कानों कान भनक भी नहीं लगी.