आसमानी आफत ने भारत-नेपाल बॉर्डर के जुम्मा गांव में जमकर तबाही मचाई है। नेपाल के कालागाड़ में बरसाती नाले से आए भारी मलबे ने काली नदी का प्रवाह रोक दिया है। नेपाल की ओर से हुए भारी भूस्खलन के कारण काली नदी में बड़ी झील बन गई है। जिसने एक और बड़ा खतरा मंडरा रहा है अगर ये झील टूटती है। तो धारचूला और जौलजीबी समेत निचले इलाकों को खतरा हो सकता है। ये झील पिथौरागढ़ जिले के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा सकती है।