चम्पावत: कोरोना की तीसरी बढ़ती लहर के चलते करीब एक महीने तक स्कूल बंद रहे। सरकार के आदेश के बाद सोमवार से एक बार फिर सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं। टनकपुर में भी माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं। बच्चो में काफी उत्साह दिखाई दिया। अधिकतर बच्चे मास्क पहनकर ही निकले। स्कूल के प्रति बच्चों में काफी जोश दिखाई दिया । राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि अभिभावक कोरोना के भय से बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं। जबकि विद्यालय में कोवीड संबंधी सभी गाइड लाइनों का पालन किया जा रहा है।