Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Sep 2021 4:22 pm IST

अपराध

दो पक्षों के बीच मारपीट , विकासनगर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


विकासनगर कोतवाली अंतर्गत केसर बाग में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें धारदार हथियार लगने से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली में प्रमोद कुमार पुत्र सुंदरलाल निवासी वार्ड नंबर 5 आशीर्वाद एन्‍क्लेव केसर बाग बाबूगढ़ ने तहरीर दी। उसमें उसने बताया कि विपक्षी आनंद सिंह रावत एवं आनंद की पत्नी आदि ने उसके परिवार पर जानलेवा हमला कियाहै। जिसमें वादी, वादी की पत्नी, साले दीपक व सास को चोट आई। विपक्षी गणों की ओर से वादी के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। उक्त संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी विकासनगर की ओर से की जा रही है।

वही, आनंद सिंह रावत पुत्र नारायण सिंह रावत निवासी केसर बाग विकास नगर की ओर से थाना आकर तहरीर दी गई। उसमें बताया गया कि विपक्षी इवेंद्र नेगी एवं प्रमोद निवासी केसर बाग विकास नगर की ओर से वादी के परिवार के साथ मारपीट की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। उक्त संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना उपनिरीक्षक विवेक भंडारी द्वारा की जा रही है।