Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 11:44 am IST


सभी धर्मों के भगवान को अपनी भावनाओं का रंग दे रहा कैदी सलीम, लोग कर रहे हुनर की तारीफ


हल्द्वानी: उपकारागार हल्द्वानी में कैदियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जेल प्रशासन द्वारा कई तरह के हुनर योजनाओं के माध्यम से कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. जेल में बंद एक बंदी पेंटिंग में हुनर हासिल कर तरह-तरह की पेंटिंग बना रहे हैं. उधम सिंह नगर के मोहम्मद सलीम जेल के अंदर तरह-तरह की पेंटिंग बना रहा है. उन पर बीवी की हत्या करने का आरोप है.जेल प्रशासन ने सलीम के हुनर को देखा और उसके लिए हजारों रुपये का साजो सामान मंगाया. जिसके बाद सलीम ने अकेले ही जेल की सारी दीवारें रंग डाली. यही नहीं सलीम सिर्फ वॉल पेटिंग ही नहीं, बल्कि कैनवास व अन्य तरह की पेंटिंग भी महारत हासिल कर चुका है. जेल के निरीक्षण दौरान जो भी आता है हर कोई सलीम की पेंटिंग की तारीफ करता है. हुनर धर्म से बंधा नहीं है इसलिए सलीम हिंदू देवी-देवताओं से लेकर अन्य धर्मों के भगवान को अपनी भावनाओं का रंग देता है.जेल अधीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि सलीम के हुनर को तराशने के लिए जेल प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है. उसकी पेंटिंग की पहचान बन गई है. उन्होंने बताया कि आम लोग भी सलीम की पेंटिंग को अपने घरों और दफ्तर की दीवारों पर लगा सकते हैं. अगर लोग पेंटिंग खरीदना चाहते हैं तो जेल प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. सलीम अपनी पेंटिंग के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर रहा है.