देहरादून में फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की है। इस दौरान बोनी कपूर ने मुख्यमंत्री को बताया कि आजकल देहरादून, हरिद्वार, मसूरी में फिल्म 'मिली' का फिल्मांकन किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौंदर्य को फिल्मांकन के लिए अनुकूल बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ़िल्मकारों से मिले सुझावों के अनुरूप फिल्म नीति में संशोधन किये जाएंगे।