झनकट में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के चार कर्मियों को लॉकर कक्ष में बंदकर चार लाख 83 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने ताला तोड़कर कर्मचारियों को बंधनमुक्त किया। बैंक में दिनदहाड़े हुई लूट से झनकट में खलबली मच गई। एसएसपी, एएसपी ने मौका मुआयना किया। बैंक शाखा में गार्ड की तैनाती नहीं है। इन दिनों मरम्मत का काम चलने की वजह से सीसीटीवी का कनेक्शन भी कटा हुआ था।झनकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बुधवार दिन में साढ़े चार बजे दो बदमाश तमंचा और चाकू लेकर घुस गए। अंदर घुसते ही बदमाशों ने बैंक मैनेजर कुसुमलता को तमंचा दिखाकर खड़े होकर चलने को कहा, जिसके बाद बदमाश मैनेजर को लॉकर कक्ष की ओर ले गए जहां कैश काउंटर पर बैठे गोविंद पाल, ज्वाइंट मैनेजर रविंद्र सिंह मेहता और सब स्टाफ ननीता गर्ब्याल को भी तमंचे के बल पर ले जाकर लॉकर कक्ष में बंद कर दिया और उनके मोबाइल छीनकर काउंटर पर रख दिए। उसके बाद बदमाश कैश काउंटर पर रखी रकम लेकर फरार हो गए।