Read in App


• Sat, 11 Jan 2025 11:10 am IST

राजनीति

करन माहरा का दावा - "उत्तराखंड के सभी नगर निकाय सीटो को जीतेगी कांग्रेस"


हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम मेयर सीट भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए नाक की सवाल बन गई है. प्रदेश में नगर निकाय सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड के सभी नगर निकाय सीटों की जीतने का दावा किया है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि हल्द्वानी नगर निगम सीट कांग्रेस जीतने जा रही हैं. जिसके घबराहट से बीजेपी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार में लेकर आ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कर्मों से जीत रही होती तो सीएम योगी आदित्यनाथ को उतारने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव में जा रही है. लेकिन बीजेपी 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारों के साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित हल्द्वानी दौरे पर कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की गढ़वाल की मिट्टी से आते हैं.