Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 12:00 pm IST


आधी रात तक छात्रों के साथ कैद रहे एचएनबी गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक


पौड़ी : एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को छात्रों ने लिखित आश्वासन मिलने पर रात लगभग 12:30 बजे ऑफिस से घर जाने दिया। तीन सूत्री मांगों पर विवि की ओर से आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने भी धरना स्थगित कर दिया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक लगभग 10 घंटे छात्रों के साथ कमरे में कैद रहे। यहां बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान आवेदन शुल्क जमा करने से वंचित रह गए छात्रों का विलंब शुल्क लेकर रिजल्ट घोषित करने, स्नातक छात्रों का परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने और एसाइनमेंट जमा करने के बावजूद अनुपस्थित दर्शाए गए छात्रों के परीक्षाफल में सुधार करने की मांग के लिए गढ़वाल विवि के छात्रों ने मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत का घेराव किया। परीक्षा नियंत्रक की ओर से हाथ खड़े किए जाने से छात्र भड़क गए। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को बंधक बना दिया।देर रात तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हंगामा चलता रहा। रात करीब 12:30 बजे लिखित आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने धरना स्थगित कर दिया। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक भी दफ्तर से घर चले गए।