Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 2:24 pm IST


मूषक वाहन राजत शिव सुत आ नंदा...


हल्द्वानी। शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे गणेश महोत्सव में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों की वाहवाही लूटी। दो स्थानों पर गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ समापन हो गया। वैश्य महासभा की ओर से श्री राम मंदिर में चल रहे श्री गणेश महोत्सव के तहत राधा अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री कृपानिधान म्यूजिकल ग्रुप ने भजन संध्या पेश की। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया बुधवार को गणेश महोत्सव के अंतिम दिन वैश्य महासभा के 80 परिवारों ने 56 भोग श्री गणेश जी को लगाए जाएंगे। बुधवार को पंडित विवेक शर्मा की मंडली भजन पेश करेगी। 16 सितंबर को हवन, पूजन और भंडारे के साथ गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया किया जाएगा। गणेश महोत्सव में भवानी शंकर नीरज, नीरज प्रभात गर्ग, सीमा देवल, कुसुम लता केसरवानी, सुशील अग्रवाल पप्पी, सुरेश केसरवानी, भुवनेश गुप्ता, रजत माहेश्वरी, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, प्रिंस गुप्ता, निशुल अग्रवाल, उमेश गुप्ता, यश गुप्ता मौजूद रहे।