Read in App


• Fri, 26 Jul 2024 5:18 pm IST


विभांडेश्वर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान, जयकारों से गूंजा क्षेत्र


अल्मोड़ा : विभांडेश्वर में शुक्रवार को विभिन्न जगहों से बैसी में बैठे श्रद्धालु पहुंचे। परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने स्नान किया। पूरा विभांडेश्वर क्षेत्र श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज उठा। शुक्रवार को थर्प स्थित गुरु गोरखनाथ की धूनी में हरज्यू की बैसी में बैठे श्रद्धालु व देव डांगर, मैनोली व पैठानी में देवी की बैसी में बैठे ग्रामीण, सती नौगांव (कफड़ा) में हरज्यू की बैसी बैठे ग्रामीण विभांडेश्वर पहुंचे। परंपरा के मुताबिक ग्यारह बैसी के दिन सुरभि, नंदिनी और गुप्त सरस्वती की त्रिवेणी पर स्नान किया। स्नान के बाद त्रिवेणी घाट पर बैसी में बैठे ग्रामीणों की जागर शुरू हुई। देव अवतरण के बाद लोगों ने आशीर्वाद लिया। इसके बाद महादेव मंदिर में फिर से देव अवतरण हुआ। डांगरों व श्रद्धालुओं ने महादेव की पूजा की। रात को जागर लगाने की परंपरा के बाद लोगों ने इष्टदेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यह आयोजन छह अगस्त को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और भंडारे के साथ संपन्न होगा।