Read in App


• Mon, 10 May 2021 3:51 pm IST


कोरोना में काम को तरसे नेपाली मजदूर, दो वक्त का खाना जुटाना हुआ मुश्किल


पिथौरागढ़-कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के चलते नेपाली मजदूरों के सामने रोजी- रोटी का संकट पैदा हो गया है। रोजाना कमाकर खाने वाले नेपाली मजदूरों को कोरोना के कारण कई दिनों से मजदूरी नहीं मिली है। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 10 से 20 नेपाली मजदूर पल्लेदारी करके अपनी आजीविका चलाते हैं। वह ट्रांसपोर्ट से आने वाली गाड़ी से सामान को दुकानों तक पहुंचाने, रोड़ी बजरी, सीमेंट, सरिया आदि का ढुलान करके पैसा कमाते थे। परंतु जब से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, बाजार की दुकानें खुलनी बंद हो गई हैं तब से इन मजदूरों के पास कोई काम नहीं बचा है।