देहरादून। राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीकरण 16 अगस्त से शुरू होगा। कालेज में बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2021-2022 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को आनलाइन ही पंजीकरण करना होगा।
डीएवी कालेज के मीडिया प्रभारी डा. हरिओम शंकर ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि कोविड-19 महामारी और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इस बार भी प्रवेश के लिए आवेदन आनलाइन लिए जा रहे हैं। जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया दस दिन चलेगी। 12वीं पास कर चुके छात्र-छात्राएं डीएवी कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित की गई है। उसके बाद पहली मेरिट लिस्ट आनलाइन जारी की जाएगी। कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष में बीए, बीएससी, बीकाम में प्रवेश के लिए सीटों की संख्या 3815 है, जिसका विवरण इस प्रकार है।