Read in App


• Sun, 30 May 2021 11:32 am IST


पौड़ी जिले में बैंगवाड़ी गाँव में फटा बादल, मलबे से रास्ता प्रभावित


पौड़ी श्रीनगर मोटर मार्ग पर बैंगवाड़ी गाँव में बादल फटने की घटना हुई है। इस घटना में मलबे से रास्ता बंद और 3 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। ग्राम प्रधान मधु खुगशाल के अनुसार यह घटना रात्रि साढ़े तीन बजे के आस पास हुई है। अचानक बादल फटने से खेतों में पानी भर गया है। एसडीएम सदर श्याम सिंह राणा ने बताया कि मलबे में से तीन मवेशियों को निकाल लिया गया है। बंद हुई सड़क को सही किया जा रहा है।