Read in App


• Mon, 12 Feb 2024 2:00 pm IST


टिहरी के बुढ़ाकेदार बाजार के पास दिखा गुलदार, वन विभाग ने पकड़ा


टिहरी: टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के बुढ़ाकेदार बाजार के पास गुलदार दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर उपचार के लिए ले भेजा। डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है।दोपहर को गुलदार दिखाई देने के बाद बाजार के समीप व्यापारियों ने अफरा तफरी मच गई और खूब हल्ला हुआ, लेकिन गुलदार टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी गई। वन बीट अधिकारी देवानंद नैथानी ने बताया कि गुलदार अस्वस्थ था। उसे पिलवा डिपो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम गुलदार का इलाज कर रही है।