स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है.लता मंगेशकर को क्रिकेट से काफी लगाव था. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐसा योगदान दे रखा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.बेशक आज बीसीसीआई सबसे पैसे वाला क्रिकेट बोर्ड है और वह अपने क्रिकेटरों पर रुपयों की बारिश करता रहता है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब बोर्ड के पास कुछ नहीं था.लता मंगेशकर ने इस खास मौके पर टीम की मदद के लिए हामी भरी. उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक कन्सर्ट किया. इस कन्सर्ट से 20 लाख रुपये इकट्ठा हुए और इन पैसों से 1-1 लाख रुपये तब की भारतीय टीम के सभी सदस्यों को इनाम के रूप में दिए गए. आपको हैरानी होगी की लता मंगेशकर ने इस कन्सर्ट के लिए 1 भी रुपया नहीं लिया था.