हरिद्वार-हरिद्वार महाकुंभ में श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई आज रविवार को निकाली गई। पेशवाई भूपतवाला से शुरू हुई और दक्षेश्वर महादेव मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में समाप्त हुई। पेशवाई में बाबा रामदेव सहित अन्य बड़े संत भी शामिल हुए। पेशवाई का नेतृत्व अखाड़ा के श्री महंत स्वामी महेश्वदास ने किया। पेशवाई में सबसे पहले श्री गणेश की प्रतिमा का विग्रह चला। उसके बाद श्री पंचायती उदासीन अखाड़ा के भगवान श्री चंद्र आचार्य महाराज का विग्रह झांकी रही। फिर अखाड़ा के संस्थापक सिद्ध योगी बाबा प्रीतम दास जी का विग्रह चला।