Read in App


• Thu, 6 Jun 2024 3:53 pm IST


उत्तराखंड में लोकसभा सीटों की बूथ स्तरीय समीक्षा करेगी BJP, कार्यकर्ता और विधायक होंगे सम्मानित


देहरादूनः उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटें जीतकर भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. 2014 और 2019 के बाद 2024 का लोकसभा चुनाव जीतकर भाजपा ने उत्तराखंड ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. हालांकि, साल 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीत का मार्जिन पिछले चुनाव के मुकाबले कम रहा है. ऐसे में उत्तराखंड भाजपा भविष्य में होने वाले चुनाव को देखते हुए अभी से अपनी स्थिति को मजबूत करने और कमियों को जानने के लिए समीक्षा करने जा रही है.

 भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने हैट्रिक बनाई है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड में भाजपा ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांचों कमल की माला भेंट करने का संकल्प पूरा किया है. भविष्य में भी जीत की दिशा को आगे बनाए रखने के लिए प्रदेश संगठन ने तय किया है कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं की बूथ स्तरीय समीक्षा की जाएगी.
सम्मानित होंगे बूथ और केंद्र प्रभारी: भट्ट ने कहा कि जिस भी बूथ पर 90 फीसदी से अधिक मत भाजपा के पक्ष में पड़े है, उस बूथ अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा. शक्ति केंद्रों को 5 बूथ दिए गए हैं. ऐसे में 5 बूथ में से 5 या फिर 4 बूथ जीते हैं, उस शक्ति केंद्र प्रभारी को सम्मानित किया जाएगा. मंडल अध्यक्षों को कैटेगरी के आधार पर सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही जिस भी विधानसभा में 70 फीसदी से अधिक मत भाजपा के पक्ष में हुआ है, उस विधायक को भी सम्मानित किया जाएगा. इसकी रूपरेखा जल्द ही तैयार की जाएगी. इसके साथ ही भट्ट ने कहा कि, नगर निकाय के चुनाव को भाजपा प्रचंड बहुमत से जीते, इसकी रूपरेखा भी भाजपा तैयार करने जा रही है.