Read in App


• Fri, 5 Apr 2024 5:53 pm IST


धर्मनगरी में जेपी नड्डा का रोड शो, संतों का लिया आशीर्वाद


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज हरिद्वार में संतों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद जेपी नड्डा ने हरिद्वार के आर्य नगर चौक से ऋषिकुल मैदान तक रोड शो किया. जेपी नड्डा के रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुये. रोड शो का जगह-जगह पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया. रोड शो ऋषिकुल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ. यहां जेपी नड्डा ने त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित किया.

 त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने खुलकर इंडिया गठबंधन और खासकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. जेपी नड्डा ने कांग्रेस को उनको परिवारवाद की पार्टी बताया. जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बताया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पांचों लोकसभा कैंडिडेट को जिताने की अपील की. त्रिदेव सम्मेलन में जेपी नड्डा ने विपक्षी पार्टियों के अधिकतर नेता बेल पर हैं. इनमें सोनिया गांधी, चिदंबरम, कार्तिक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदि, सत्येंद्र जैन के नाम जेपी नड्डा ने गिनाये.