देहरादून के नगर निगम में मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में कार्यकरणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त सहित कार्यकारणी के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान चार मुद्दों पर चर्चा की गई, साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम देहरादून को बेहतर बनाने के लिए अब पार्षदों के चार ग्रुप बनाए जाएगे जो अलग-अलग शहरों में जाकर वहां हो रहे कार्यों का अध्ययन करेंगे।जिसके बाद उन कामों को देहरादून नगर निगम में बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी।