देहरादून: प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दुबई पहुंच हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी भारत के उद्योग समूह और विदेशी औद्योगिक घरानों से चर्चा करेंगे.इस दौरान मुख्यमंत्री ने दुबई में 5450 करोड़ के निवेश को लेकर करार किया है. यह करार पर्यटन, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट से जुड़े समूह के साथ किया गया. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने धामी सरकार के दुबई दौरे पर सवाल उठाए हैं.कांग्रेस का कहना है कि यदि उत्तराखंड को नीलाम किए बिना मुख्यमंत्री प्रदेश में इन्वेस्टमेंट ले आते हैं तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री का स्वागत होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पूर्व की त्रिवेंद्र सरकार के समय पीएम मोदी भी इन्वेस्टर्स समिट के लिए आए थे, उस समय राज्य सरकार ने दो लाख करोड़ के एमओयू साइन होने के बड़े-बड़े दावे किए थे. कहा था कि निवेश आने से राज्य में पलायन रुकेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोई निवेश करने आ रहा है तो उसका स्वागत होना चाहिए. सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के समय इन्वेस्टर समिट करा कर प्रदेश में पड़े निवेश का दावा किया गया था, लेकिन राज्य में 2 हजार करोड़ का भी निवेश नहीं आया.