Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Jun 2023 4:29 pm IST


उत्तराखंड के आठ और निजी अस्पतालों में अब आप ले पाएंगे आयुष्मान योजना का लाभ


देहरादून : प्रदेश के आठ और निजी अस्पतालों में अब आयुष्मान योजना के तहत इलाज करा सकते हैं। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इन्हें सूचीबद्ध कर दिया है, जिसमें ऊधमसिंह नगर के तीन, पिथौरागढ़ के दो, देहरादून, हरिद्वार व रुद्रपुर का एक-एक अस्पताल शामिल है।राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुताबिक, सूचीबद्ध हुए अस्पतालों में दो सीमांत पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ के हैं। पूर्व में प्रदेश के 102 सरकारी व 126 निजी अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत सेवाओं के लिए सूचीबद्ध किया था।अब सूबे के दूरस्थ जनपद पिथौरागढ़ में संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज व रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर को सूचीबद्ध किया गया है। प्रदेश में अब 102 सरकारी और 134 प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता में कुल 236 अस्पताल हो गए हैं।

इन आठ अस्पतालों में लें अब आयुष्मान से इलाज की सुविधा

संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज, पिथौरागढ़

रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर, पिथौरागढ़

स्पंदन हार्ट सेंटर, देहरादून

द मेडिसिटी, रुद्रपुर

नरूला हॉस्पिटल, ऊधमसिंह नगर

इमेज आई हॉस्पिटल, ऊधमसिंह नगर

भगवती हॉस्पिटल, हरिद्वार

महाजन हॉस्पिटल, ऊधमसिंह नगर