राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज बागेश्वर में देवभूमि सुकन्या श्रेष्ठता पुरस्कार के तहत जिलेभर में शिक्षा, खेलकूद आदि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 25 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. जिले के विद्यालयों की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बागेश्वर पार्वती दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव और जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया. इस मौके पर विधायक पार्वती दास ने कहा कि बालिका दिवस के अवसर पर आज छात्राओं को पुरस्कृत करना काफी अच्छा लग रहा है. आज के वक्त में छात्रों के मुकाबले छात्राएं काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और उन्हें सम्मान देने से उनका मनोबल बढ़ता है.
वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि महिलाओं के द्वारा लगातार देश दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया जा रहा है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. चाहे राजनीति का क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र हो. खेलकूद और अन्य किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों की तरह ही बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. उनके बेहतर प्रदर्शन को लगातार सम्मान मिलते रहना चाहिए.