उत्तराखण्ड के चमोली जिले में एक चौकाने वाली
घटना सामने आई है । बता दें कि चमोली के जोशीमठ में एक पत्नी ने अपने ही पति को
मौत के घाट उतार दिया । खबर है कि चमोली के रामू ऋषिदेव और उसकी पत्नी संगीता देवी
किराए के कमरे में रहते थे और दोनों मजदूरी करते थे। वही शुक्रवार रात 9 बजे
के आस पास दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा
हो गया, झगड़़ा इस हद तक बढ़ गया कि पत्नी
संगीता ने पति रामू के सिर पर सिलबट्टा से वार कर दिया। जिससे पति रामू गंभीर रुप
से घायल हो गया वहीं उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । बता दें , कि मौके पर पहुची पुलिस ने महिला
को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है ।