Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Aug 2023 9:00 pm IST


मसूरी में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत, टिहरी में धन सिंह रावत ने गबर सिंह के परिजनों को किया सम्मानित


मसूरी: केंद्र सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत मसूरी में की गई है. जिसके तहत मसूरी नगर पालिका द्वारा मसूरी झील पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, टिहरी में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मंज्यूड़ गांव जाकर वीसी गबर सिंह के परिजनों को सम्मानित किया और जिला सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक में हिस्सा लिया.7200 समूहों को ऋण देकर बनाया गया आत्मनिर्भर : कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की सभी पैक्स समितियों को कंप्यूटराइज्ड कर लिया गया है. जल्द ही सभी जिला सहकारी बैंक नेशनल बैंकों की भांति इंटरनेट बैंकिंग और आधुनिक तकनीकी से लैस हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में टिहरी जिला सहकारी बैंक को 9 करोड़ से अधिक का लाभ प्राप्त हुआ है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है. उन्होंने सहकारिता मंत्रालय की उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब तक प्रदेश में 8 हजार किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया गया है. 7200 समूहों को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है.