Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 5:30 am IST

मनोरंजन

Nawazuddin की पत्नी और मां के बीच बढ़ा विवाद, एक्टर की पत्नी के खिलाफ दर्ज हुई FIR


बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के जाने माने कलाकारों में से एक हैं। वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब खबर आ रही है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी ने एक्टर की पत्नी जैनब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। आरोप है कि जैनब का नवाजुद्दीन की मां से विवाद हुआ था, जो अब थाने तक पहुंच गया है।
बताया जा रहा है कि अभिनेता की पत्नी जैनब के खिलाफ धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज  किया गया है। जानकारी के मुताबिक नवाजुद्दीन की मां और उनकी पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद ये मामला पंजीकृत किया गया। बता दें कि जैनब उर्फ आलिया नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी। वहीं, कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच विवाद की खबरें भी सामने आई थीं और दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। बताया जाता है कि उस दौरान अभिनेता की पत्नी ने उनके परिवार पर मारपीट के भी आरोप लगाए थे।