उत्तरकाशी : भटवाड़ी विकासखंड के सेकू गांव में वन विभाग की ओर से वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीणों को वनों की सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दी।सेकू गांव में ग्राम प्रधान व वन सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिहाज से वनों को आग से बचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक होने की आवश्यकता है। उधर, ग्राम पंचायत नाल्ड में अनुभाग अधिकारी कुलबीर सिंह कैंतुरा ने ग्रामीणों को अपने खेतों व वन से लगी सीमा में सूखी घास पत्तियां सावधानी पूर्वक जलाने व वनों में जलती बीड़ी सिगरेट न फेंकने की अपील की। इस मौके पर मनोज सिंह, राजवीर, शिवानी, राजबाला, रामभरोसा, आशुतोष, सविता आदि ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं मोरी में सांकरी रेंज अंतर्गत वन विभाग दफ्तर में ग्रामीणों को वनों को आग से बचाने संबंधी जानकारी प्रदान की। इस मौके पर रेंज अधिकारी एसएल शेलानी, बिजेंद्र सिंह आदि थे।