शौर्य चक्र प्राप्त शहीद मनीष पटवाल के नाम पर राइंका कांसखेत का नाम रखने की मांग ग्रामीणों ने उठाई है। ग्रामीणों ने डीएम पौड़ी को ज्ञापन देकर जल्द ही स्कूल का नाम शहीद मनीष पटवाल के नाम से रखने की मांग की है।
गुरुवार को क्षेत्रीय युवा संगठन समिति, पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों व आसुई के जगमोहन सिंह पटवाल व सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने डीएम को बताया कि सुरालगांव(आसुई) निवासी मनीष पटवाल 24 साल की आयु में शहीद हो गए थे। उनको शौर्य चक्र से नवाजा गया था। बताया कि राजकीय इंटर कालेज कांसखेत हमारे गांव की भूमि पर स्थित है। ग्रामीणों की इच्छा है कि राइंका कांसखेत का नाम शहीद मनीष पटवाल के नाम से रखा जाए।