चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी सभा में चंपावत में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। चुनाव निपटने के बाद अब यह कार्यालय खुलने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यालय में एआरटीओ कार्यालय खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।जिले में चौपहिया और दोपहिया वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बढ़ती हुई बेरोजगारी के कारण पढ़े-लिखे युवा, प्रवासियों समेत सेवानिवृत्त सैनिकों ने परिवहन को व्यवसाय के रूप में अपनाया है। इस कारण जिले में निजी वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पर्यटन विकास की संभावनाओं के कारण भी परिवहन व्यवसाय बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद वाहनों के लाइसेंस, पंजीकरण आदि कार्यों के लिए वाहन स्वामियों को टनकपुर या परमिट आदि कार्यों के लिए हल्द्वानी जाना पड़ता है। वहीं टनकपुर स्थित एआरटीओ कार्यालय को उच्चीकृत कर संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय भी बनाने की उम्मीद है।