Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Dec 2022 5:10 pm IST


एड्स से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाएं


चंपावत : जिले में विश्व एड्स दिवस पर जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम हुए। इस दौरान पीजी कॉलेज चम्पावत में विचार गोष्ठी में छात्र-छात्राओं से एड्स से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की गई।गुरुवार को चम्पावत में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। पीजी कॉलेज में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने लोगों को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव, लक्षण और उपचार की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता प्रभारी प्राचार्य डॉ.जगदीपक जोशी ने छात्र छात्राओं से एड्स बीमारी से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने बताया कि एड्स से ग्रसित व्यक्ति सही दिनचर्या, खानपान और मजबूत इच्छाशक्ति से सामान्य जीवन जी सकता है। उन्होंने लोगों को एड्स से बचाव, लक्षण और उपचार की जानकारी दी। रेड रिबन क्लब के सचिव डॉ.बीपी ओली ने क्लब के उद्देश्यों की जानकारी दी।