Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Sep 2022 6:00 pm IST


सितारगंज: सूखी नदी का जलस्तर बढ़ने से शक्ति फॉर्म में बाढ़, 80 लोगों को किया गया विस्थापित


सितारगंज: दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते सितारगंज के शक्ति फार्म में सूखी नदी का जलस्तर ढाई मीटर बढ़ गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से सूखी नदी के किनारे बसे आबादी क्षेत्रों में जलभराव हो गया है, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय प्रशासन ने पुलिस की मदद से अरविंद नगर 7 और 8 से लगभग 80 लोगों का रेस्क्यू कर नाथ द्वारा प्राइमरी स्कूलों में ठहराया गया हैसितारगंज तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने शक्तिफार्म के प्राइमरी स्कूल में रात्रि प्रवास कर बाढ़ पीड़ितों के साथ भोजन किया गया. साथ ही उनके रहने खाने का प्रबंध कराया गया. शासन-प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थान पर चले जाने के निर्देश दिए गए हैं.सितारगंज तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी (Tehsildar Jagmohan Tripathi) ने बताया कि विस्थापित सभी बच्चों महिलाओं को प्राइमरी स्कूलों में अस्थाई कैंप बनाकर ठहराया गया है. सभी के खाने का प्रबंध करा दिया गया है. बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए तहसील स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.