रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग तिलवाड़ा के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया है। इससे केदारनाथ जाने वाले यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच द्वारा हाईवे को खोलने का काम जारी है। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लगी है। बारिश होने के कारण हाईवे खोलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर कई जरूरी सामग्री भी हाईवे बंद होने के कारण आगे नहीं पहुंच पाई हैं।