Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Oct 2022 11:02 am IST


दशहरा को लेकर हरिद्वार में बदलेगी यातायात व्यवस्था, ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट...


हरिद्वार : दशहरे का पर्व लंबे समय बाद बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी है. दशहरा पर्व पर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान  बनाया है. पार्किंग और रूट प्लान तैयार करते हुए आम जनता से इसका पालन करने की अपील की गई है. यातायात व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए बुधवार दोपहर से ही सभी रावण दहन वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती की जाएगी. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प्लान के तहत सेक्टर चार भेल में रावण दहन के समय सिडकुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर तीन से स्वर्ण जयंती पार्क होते हुए भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड की तरफ जाएगा.रानीपुर मोड़ की तरफ से आने वाला ट्रैफिक स्वर्ण जयंती पार्क से बाएं सिविल अनुरक्षण सेक्टर तीन से होते हुए सिडकुल, रोशनाबाद की तरफ जाएगा. सेक्टर तीन में खाली मैदान पर रावण दहन देखने के लिए आए हुए वाहनों की पार्किंग की जाएगी. सेक्टर 4 चौक से स्वर्ण जयंती पार्क चौक के बीच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे. सेक्टर चार चौक से शॉपिंग सेंटर सेक्टर चार के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यहां भी केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे. सेक्टर एक चौक बीएचईएल से स्टेट बैंक तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेंगे.