Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Feb 2022 2:34 pm IST


जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया


सामान्य प्रेक्षक केआर मीणा, एचपीएस सरन, डॉ. अंन्सज सिंह, अरविंद पाल सिंह संधु, व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चौधरी, शिव स्वरूप सिंह, एसके अग्रवाल, पुलिस प्रेक्षक एचएस कल्लाया, जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बीएचईएल कनवेंशन हाल में नियुक्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रेक्षकों ने कहा कि निर्वाचन कार्य में आदर्श आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, मास्टर ट्रेनर दीपक शर्मा सहित प्रशिक्षण से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।