Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Aug 2022 8:00 pm IST

ब्रेकिंग

UP के सहारनपुर से पकड़ा गया जैश का आतंकी, नूपुर शर्मा की हत्या का मिला था टास्क


लखनऊ: यूपी के सहारनपुर जिले से जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस की पूछताछ में आतंकी नदीम ने बताया कि उसे जैश की ओर से भाजपा की पूर्व राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था।

यूपी एटीएस का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि सहारनपुर के थाना गंगोह स्थित गांव कुंडाकलां में एक युवक टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान) और जेईएम (जैश-ए-मोहम्‍मद) की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है। इसके बाद युवक को पकड़ा गया और पूछताछ के बाद उसके मोबाइल को जब्त कर लिया गया।

सीरिया-अफगानिस्‍तान जाने की भी थी योजना

एटीएस के अधिकारी ने बताया कि आतंकी मोहम्मद नदीम टीटीपी आतंकी संगठन के सैफुल्ला (पाकिस्तानी) से फिदायीन हमले की तैयारी करने के लिए सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्रेनिंग ले रहा था। उन्होंने बताया कि नदीम किसी सरकारी भवन या पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला करने की कोशिश में था। उसको पाकिस्‍तान और अफगानिस्तान में सक्रिय जेईएम और टीटीपी के आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे। वह मिस्र के माध्‍यम से सीरिया और अफगानिस्तान जाने की भी योजना बना रहा था।

यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला कि मोहम्‍मद नदीम जेईएम और टीटीपी की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। उसके मोबाइल से एक पीडीएफ भी मिला है, जिसका शीर्षक एक्सप्लोसिव कोर्स फिदायी फोर्स है। इसके अलावा फोन से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के जेईएम और टीटीपी के आतंकियों के साथ चैट के अलावा वॉयस मैसेज भी मिले हैं।