बालगंगा तहसील कार्यालय भवन के लिए शासन की ओर से 2 करोड़ 74 लाख 40 हजार रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। विधायक शक्तिलाल शाह ने बताया कि तहसील गठन के बाद अभी तक किराये के भवन में कार्यालय संचालित हो रहा है। उनके प्रयास से सरकार ने अनावासीय कार्यालय भवन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 274.40 लाख की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। तहसील कार्यालय भवन की स्वीकृति दिलाने पर प्रधान संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, रामकुमार कठैत, नपं अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि, नए कार्यालय भवन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।