रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 170 गांवों में ग्राम स्तर पर पुस्तकालय खुलने जा रहे हैं। जी हां, इसके लिए विधायक निधि से प्रत्येक गांव को एक लाख दस हजार रुपये दिए जा रहे हैं। बता दें, कि पुस्तकालय की स्थापना ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान की ओर से पंचायत भवन में की जाएगी। पुस्तकालय को खोलने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके लिए अब पुस्तकों का चयन किया जा रहा है।