Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 8:46 am IST

राजनीति

विधायक कंडारी का एडिट वीडियो वायरल


विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी के एडिट वीडियो को वायरल करने के आरोप में भाजयुमो ने कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ कोतवाली कीर्तिनगर में तहरीर दी है। भाजयुमो ने कांग्रेस नेता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को कोतवाली कीर्तिनगर में तहरीर देते हुए भाजयुमो के जिला मंत्री पंकज उनियाल ने बताया कि 20 अगस्त को विधायक कंडारी पाटाखाल में आयोजित मोटर मार्ग शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने जनता के समक्ष विकास कार्यों की चर्चा की थी। कांग्रेस के एक नेता ने इस कार्यक्रम का वीडियो एडिट कर जिला पंचायत चिलेड़ी व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड कर दिया। इस वीडियो से विधायक की छवि धूमिल हुई है। इधर, कोतवाल कीर्तिनगर रविंद्र यादव ने बताया कि जांच चल रही है। यह देखा जाएगा कि वीडियो में क्या एडिट किया गया है।