बागेश्वर : कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। जिले में पांच संक्रमित मिले हैं जिन्हें एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है। संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए डीएम रीना जोशी ने अधिकारियों की बैठक लेकर टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कोविड गाइडलाइन का स्वयं पालन कर लोगों से भी पालन करवाने के निर्देेश दिए।मानसून काल में सर्दी, बुखार और वायरल फीवर के साथ कोविड संक्रमण भी दिखने लगा है। जिला अस्पताल में आए मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने पर पांच लोगों में कोरोना पाया गया। उन्हें होम आइसालेट कर दिया गया है। डीएम ने जिला कार्यालय में कोविड संक्रमण के संबंध में बैठक लेकर हर वर्ग में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए कहा। उन्होंने दूसरी डोज से वंचित लोगों को चिह्नित कर आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम के माध्यम से कैंप लगाकर टीकाकरण कराने के लिए कहा।