Read in App


• Fri, 20 Sep 2024 3:36 pm IST


गैस सिलेंडर में आग लगने से बलास्ट, बुरी तरह झुलसी महिला


हल्द्वानी: शहर के हिम्मतपुर मल्ला में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया. इससे एक महिला बुरी तरह घायल हो गई. वहीं उनका आशियाना पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. गैस सिलेंडर ने झोपड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया. झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है. घटना मुखानी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर मल्ला की है. यहां खेती किसानी करने वाले एक बटाईदार का परिवार शुक्रवार सुबह झोपड़ी में खाना बना रहा था. इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.