Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Sep 2023 4:00 pm IST


उत्तराखंड के श्रीनगर पहुंची पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा, जम्मू कश्मीर का पड़ाव कर चुकी पार


श्रीनगर: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा जम्मू कश्मीर, पंजाब और हिमाचल से होते हुए आज उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल पहुंची. इस दौरान पौड़ी जिला शिक्षक संघ के अध्यापकों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. यात्रा में राष्ट्रीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी यात्रा के साथ चल रहे थे.
इस यात्रा के जरिए शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली मांग को लेकर उत्तराखड के अलग-अलग जिलों में जाएंगे और केंद्र व राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे. इस दौरान संघ ने एक मत में कहा कि अगर जल्द केंद्र और राज्य सरकार ने अध्यापकों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं की, तो वो उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे और स्कूलों में ताला बंदी कर कार्य बहिष्कार करेंगे.बता दें कि उत्तराखंड में भी सरकारी कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर वो समय-समय पर आंदोलन भी करते हैं, ताकि सरकार तक उनकी बात पहुंचे, लेकिन इस बार शिक्षक संघ पुरानी पेंशन को बहाल कराने के लिए आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहा है.शिक्षक संघ की तरफ से साफ किया गया है कि यदि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वो स्कूलों में तालाबंदी से भी पीछे नहीं हटेंगे. प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ लंबे समय से देश भर में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाता रहा है. अब ये यात्रा रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर होते हुए कुमाऊं का दौरा करेगी और सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेगी.