बहुप्रतीक्षित जिला अस्पताल के लिए स्वीकृत लगभग साढ़े करोड़ की लागत से बनने वाली अस्पताल पार्किंग का विधायक डा.धन सिंह नेगी ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। कार्यदायी संस्थान पेयजल निर्माण निगम चंबा को छह माह के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम घोषणा के तहत पार्किंग के लिए सरकार ने 4 करोड़ 47 लाख 15 हजार रुपये की विधायक की संस्तुति पर दी गई है।